भागलपुर, जुलाई 6 -- सहरसा, नगर संवाददाता। गोपाल खेमका की निर्मम हत्या पर कोसी चैम्बर ऑफ कॉमर्स ने आक्रोश जताया है। संगठन के सदस्यों ने कहा कि पटना के चर्चित व्यावसायी एवं चैम्बर ऑफ कॉमर्स के पुराने सदस्य गोपाल खेमका की निर्मम हत्या से संपूर्ण व्यवसायी समुदाय स्तब्ध है। इसका सीधा प्रभाव राज्य के व्यापार और औद्योगिक वातावरण पर पड़ेगा। इससे प्रतीत होता है कि अपराधी बेलगाम हो गए हैं और इनका मनोबल बढ़ गया है। कोसी चैम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष एवं सदस्यो ने घटना की घोर निंदा करते हुए अपराधियों को शीघ्र गिरफ़्तार कर कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की है। गोपाल खेमका को श्रद्धांजलि देते हुए चैंबर के सदस्यो ने कहा कि इस कठिन समय में सभी सदस्य उनके परिजनो के साथ खड़े है। सभा में अध्यक्ष अर्जुन दहलान, महासचिव विवेक विशाल, सदस्य सुबोध मावंडिया, दीपक अग्...