भागलपुर, सितम्बर 15 -- चार बच्चों की मां कलावती देवी की संदिग्ध मौत से भटपुरा गांव में मातम, हत्या कर शव छिपाने की आशंका सिमरी बख्तियारपुर। एक प्रतिनिधि बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के भटपुरा गांव से रविवार को एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। गांव की 28 वर्षीय महिला कलावती देवी का शव अर्धनग्न अवस्था में बहियार से बरामद होने के बाद पूरे इलाके में दहशत और शोक की लहर दौड़ गई है। परिजनों ने स्पष्ट रूप से हत्या की आशंका जताई है और कहा है कि उनकी लाश को जलकुंभी के नीचे छिपाने की कोशिश की गई थी। भटपुरा वार्ड नंबर 4 निवासी जितेंद्र शाह की पत्नी कलावती देवी (28) रविवार की सुबह करीब 10 बजे गौछारी बहियार में घास काटने के लिए घर से निकली थीं। परिजनों के अनुसार, जब शाम तक वह वापस नहीं लौटीं तो खोजबीन शुरू की गई। लगातार फोन करने पर उनका मोबाइल स्विच ऑफ मिला...