भागलपुर, अक्टूबर 7 -- सलखुआ, एक संवाददाता। नेपाल से दो दिन पूर्व अधिक मात्रा में पानी छोड़े जानेसे सलखुआ प्रखंड के कोसी तटबन्ध के भीतर उटेशरा पंचायत के पीपरा, बगेवा, बहुअरवा भरना, पचखुटिया और सितुआहा पंचायत के बनगामा, कोतवलीया, पाठकटोल, महादेवमठ आदि गांव सहित अन्य जगहों के खेत खलिहान में कोसी का पानी भर गया है। साथ ही घर के पास कोसी का पानी आ जाने से लोग बाढ़ से चिंतित हैं। हालांकि कोसी नदी के जलस्तर में काफी गिरावट आई है बाबजूद कोसी का पानी खेतों और गबियों में फैल रही है। सोमवार की रात बहुअरवा पचखुटिया से पचभिरा जाने वाली सड़क मार्ग और सितुआहा से पाठक टोला के बीच सड़क के ऊपर से पानी बहने से लोगों को आवाजाही में समस्या हो रही है। वहीं तटबन्ध के भीतर के गांव कोसी के पानी से घिर चुके हैं। खेतो में धान की फसल डूबने से किसानों के चेहरे पर मायूसी...