सहरसा, जून 8 -- सहरसा, नगर संवाददाता अखिल भारतीय खेत व ग्रामीण मजदूर सभा(खेग्रामस) व मनरेगा मजदूर सभा का जिला स्तरीय सम्मेलन शनिवार को संपन्न हुआ। सम्मलेन की अध्यक्षता खेग्रामस राष्ट्रीय पार्षद विक्की राम ने किया। खेग्रामस राज्य सचिव शत्रुधन सहनी ने कहा कि मोदी-नितीश के नेतृत्व में चल रही डबल इंजन सरकार के शासन में कोसी सहित पुरे बिहार को मजदूरों के पालयन का प्रदेश बना दिया है। मनरेगा में मजदूरों को काम नहीं मिल रहा। अफसर और बिचौलिया मिलकर मजदूरों के कल्याणकारी योजनाओं को लूट रही है। भाकपा माले कोसी प्रभारी बैद्यनाथ याद, जिला सचिव ललन यादव ने कहा बिहरा-पटोरी बाजार को भारत माला प्रोजेक्ट तहत घरों, दुकान को उजाड़ने की सरकारी साजिश के खिलाफ संघर्ष करेंगे। मौके पर भाकपा माले नेता कुंदन यादव, कारी यादव, नरेश राम, सागर कुमार शर्मा, वकील कुमार या...