भागलपुर, सितम्बर 13 -- सहरसा। एक प्रतिनिधि अर्हता तिथि एक जुलाई 2025 के आधार पर चल रहे विशेष गहन पुनरीक्षण- निर्वाचक सूची कार्यों की समीक्षा को लेकर कोशी आयुक्त ने निरीक्षण कार्यक्रम जारी कर दिया है। इसके तहत आयुक्त 18 से 20 सितंबर तक प्रमंडल के तीनों जिलों का दौरा करेंगे। जारी कार्यक्रम के अनुसार 18 सितंबर को सहरसा, 19 सितंबर को सुपौल और 20 सितंबर को मधेपुरा जिले में सेकंड आब्जर्वर विजिट होगी। इस दौरान निर्वाचन आयोग के निदेशानुसार दावा-आपत्ति के निष्पादन से जुड़े कार्यों की समीक्षा के साथ ही चिन्हित मतदान केंद्रों का निरीक्षण और बीएलओ के कागजातों की जांच की जाएगी। निरीक्षण के अवसर पर जिलों के सभी विधानसभा क्षेत्रों के ईआरओ, एईआरओ, बीएलओ व सुपरवाइजर के साथ बैठक होगी तथा विशेष गहन पुनरीक्षण से संबंधित अभिलेखों की औचक जांच भी की जाएगी। आयुक...