भागलपुर, जुलाई 1 -- सहरसा, नगर संवाददाता। सदर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए तीस बोतल कोडिन युक्त कफ सिरप बरामद किया। साथ ही एक कारोबारी को भी गिरफ्तार किया। पुलिस को कचहरी ढाला समीप एक काउंटर पर कारोबारी के मौजूद रहने की गुप्त जानकारी मिली थी। जिसके आधार पर कार्रवाई के दौरान दुकान के काउंटर में रखा हुआ तीस बोतल कोडिन युक्त कफ सिरप बरामद किया गया। वहीं सलखुआ निवासी कारोबारी दीपक कुमार को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार कारोबारी ने बताया कि दुकान पांच सौ रूपया महीने किराये पर लिया है। पुलिस मामले में रिपोर्ट दर्ज कर गिरफ्तार कारोबारी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।शहर में कोडिन युक्त कफ सिरप का कारोबार काफी फलफूल रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...