भागलपुर, दिसम्बर 11 -- पतरघट, एक संवाददाता। पस्तपार पुलिस ने गुरुवार को एनएच-106 स्थित पस्तपार जीरबा मोड़ के पास गुप्त सूचना के आधार पर एक अल्टो कार से 110 लीटर देसी चुलाई शराब बरामद कर दो तस्करों को गिरफ्तार किया। थानाध्यक्ष विजय कुमार पासवान ने बताया कि गस्ती टीम में शामिल पुअनि प्रीति कुमारी और एएसआई विकास कुमार सिंह पुलिस बल के साथ ग्वालपाड़ा की ओर से आ रही संदिग्ध कार (बीआर 01 बीएल 9446) को रोकने का प्रयास कर रही थी। इशारा करने पर चालक ने भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए वाहन को पकड़ लिया। तलाशी के दौरान कार की डिक्की से उजली पन्नियों में छिपाकर रखा 110 लीटर देसी चुलाई शराब बरामद हुआ। पुलिस ने मौके से तस्करी में शामिल मधेपुरा जिले के मुरलीगंज थाना क्षेत्र के खाड़ी वार्ड 06 निवासी ललन यादव तथा श्रवन कुमार को गिरफ्त...