भागलपुर, जुलाई 14 -- सहरसा। सदर थाना क्षेत्र के कहरा कुटी जोड़ी पोखर समीप सोमवार की अहले सुबह एक व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गई। मामले की जानकारी मिलने पर सदर थानाध्यक्ष सुबोध कुमार मौके पर पहुंचकर छानबीन किया ।फोरेंसिक टीम, स्वान दस्ता को बुलाया गया। शव की पहचान नहीं हो सकी है। छानबीन के दौरान अभी तक मौत होने के कारणों का पता नहीं चला है। सदर थानाध्यक्ष सुबोध कुमार ने बताया कि सुबह करीब साढे पांच बजे डायल 112 को शव मिलने की सूचना मिली थी ।जिसके बाद थाना को जानकारी दी गई। मामले की छानबीन की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...