भागलपुर, मई 17 -- सहरसा। एक संवाददाता 11 केवी कलेक्ट्रेट फीडर मेंटेनेंस के कारण रविवार 18 मईको 10 बजे सुबह से शाम 7 बजे तक विद्युतआपूर्ति बंद रहेगी। जिससे पुलिस अधीक्षक ऑफिस, समाहरणालय, डीटीओ ऑफिस, कोर्ट परिसर, वेयर हाउस, कमिश्नरी आफिस, आईआई कालेज,बिहार परीक्षा भवन, डीआरसीसी, कला भवन, एरिया बोर्ड कोशी विद्युत ऑफिस व विभिन्न विभागों के कार्यालयों और सरकारी आवासों में बारिश, आंधी तुफान, तेज हवा एवं भीषण गर्मी को ध्यान में रखते हुए प्रिसमर मेंटेनेस कार्य को लेकर आपूर्ति बंद रहेगी। वहीं 33 केवी सहरसा फीडर, पुराने पीएसएस सहरसा में भी कार्य के कारण सुबह 7 से 10 बजे तक आपूर्ति बाधित रहेगी। जिससे हकपाड़ा, शिवपुरी, सिमराहा, कोसी प्रोजेक्ट, भवीशाह चौक, कोसी रोड, गौतम नगर, बंफर चौक, रमेश झा रोड, पंचवटी चोक, आजाद चौक, प्रोफेसर कालोनी, प्रशांत रोड, वि...