भागलपुर, दिसम्बर 1 -- सोनवर्षा राज । एक संवाददाता प्रखंड क्षेत्र की विराटपुर पंचायत में स्वच्छता बिहार मिशन के तहत कचरा उठाव हेतू खरीदे गए ई रिक्शा का द्वारा स्वच्छता प्रवेक्षक परिसर से रविवार की रात अज्ञात चोरों द्वारा चारो बैट्री की चोरी कर ली गई है। बगल के सीसीटीवी फुटेज में दो चोरों में एक नकाबपोश और एक बिना नकाब के है।लेकिन फुटेज से चोरों की पहचान नहीं हो पा रही है।घटना की जानकारी सोमवार की सुबह तब हुई जब अन्य दिनों की तरह ई-रिक्शा का ड्राईवर मुनीलाल शर्मा रिक्शा लेने के लिए पहुंचा तो देखा रिक्शा परिसर में नहीं था। ड्राईवर द्वारा इधर-उधर ढुढने पर रिक्शा खेल मैदान के पास मिला। चारों बैटरी खुली हुई थी। तब स्वच्छता पर्यवेक्षक वीरभद्र सिंह ने मुखिया मुसरत खातून को घटना की सूचना दिया। उक्त बाबत सोनवर्षा राज थानाध्यक्ष संजय कुमार सत्यार्थी...