भागलपुर, फरवरी 25 -- महिषी, एक संवाददाता। एसपी हिमांशु ने जलई ओपी का निरीक्षण कर ओपी अध्यक्ष को कई आवश्यक निर्देश दिया। एसपी ने थाना में संधारित गुंडा पंजी, पासपोर्ट पंजी, आरटीआई पंजी, आगन्तुक पंजी, मालखाना पंजी, महिला हेल्प डेस्क, लोक शिकायत पंजी, वारंट, इश्तिहार, कूर्की पंजियों का अवलोकन किया एवं उन्हें अद्यतन रखने का निर्देश दिया। थाना में संधारित सभी तख्तियों का भी अवलोकन किया गया। बनगांव थाना में प्रतिवेदित कांडों के अनुसंधान की समीक्षा की गई। लंबित कांडों की समीक्षा कर संबंधित अनुसंधानकर्ताओं को त्वरित निष्पादन का निर्देश दिया। सीसीटीएनएस, थाना सिरिस्ता संबंधित कार्यो की अद्यतन रखने का निर्देश दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...