भागलपुर, सितम्बर 2 -- सहरसा, नगर संवाददाता। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता और पूर्व केंद्रीय मंत्री शाहनवाज हुसैन ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को संभल कर बयान देने की नसीहत दिया। जिला परिषद परिसर में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में उन्होंने कहा कि हाइड्रोजन बम फोड़ने का बयान देने पर निशाना साधते हुए कहा कि राहुल गांधी अब विपक्ष के नेता हैं। संवैधानिकता पद पर है। उन्हें अनर्गल बयानबाजी बंद करना चाहिए।प्रवक्ता ने कहा कि राहुल गांधी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां को गाली दिलाना बंद किजिए। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी अब तक 99 गलती कर चुके थे। कार्यकर्ता के माध्यम से गाली दिलाकर सौवीं गलती किया है। राहुल गांधी एसआईआर पर लोगों को गुमराह कर रहे थे। किसी भी वैध मतदाता का मत कटने वाला नहीं है। बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के ...