भागलपुर, सितम्बर 20 -- सिमरी बख्तियारपुर । निज संवाददाता बिहार राज्य आशा एवं आशा फैसिलिटेटर संघ (सीटू) के आह्वान पर शनिवार को प्रखंड शाखा - सिमरी बख्तियारपुर के तत्वावधान में आशा एवं फैसिलिटेटर कर्मियों ने अनुमंडलीय अस्पताल परिसर में धरना-प्रदर्शन किया और अपनी ज्वलंत मांगों को लेकर मांग-पत्र सौंपा। धरना के दौरान संघ प्रतिनिधियों ने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. आशीष कुमार को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि यदि समय रहते समस्याओं का समाधान नहीं किया गया तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने कहा कि मांग पत्र संबंधित वरीय अधिकारी के पास भेजा जाएगा। धरना प्रदर्शन स्थल आशा एवं फैसीलेटर ने बताया कि फतुहा (पटना), अमनौर (सारण) समेत राज्य के कई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर आशा कार्यकर्ताओं को देय 1हजार रुपये की राशि के भुगतान म...