भागलपुर, जून 15 -- सत्तर कटैया। एक संवाददाता। बिहरा थाना पुलिस ने आरण गांव के समीप छापेमारी कर एक अपराधी को गिरफ्तार किया। बिहरा थाना के पुअनि राजू कुमार रात्रि गश्ती में आरण के समीप मो मुश्ताक नामक एक बाइक सवार युवक की तलाशी ली।पुलिस को मो मुश्ताक के मोबाइल में हथियार लिये तस्वीर दिखा।पुछताछ के क्रम में मुश्ताक ने आरण गांव में ही एक युवक के यहां हथियार रखने की बात कही । मो मुश्ताक को लेकर बिहरा पुलिस वहां जैसी ही पहुंची वह युवक फरार हो गया। पुलिस ने घर की तलाशी ली जहां से पुलिस ने दो मैगजीन और चार खोखा बरामद किया। पुछताछ के बाद मो. मुश्ताक ने पिस्टल सहरसा में रखने की बात कबूल की जिसके बाद पुलिस ने सहरसा में बताये घर पर तलाशी ली जहां से एक पिस्टल बरामद किया गया। बिहरा थानाध्यक्ष संतोष कुमार निराला ने बताया कि पिस्टल, मैगजीन और खोखा बरामद ...