भागलपुर, मार्च 8 -- सहरसा । विधि संवाददाता कोर्ट परिसर में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत का उद्घाटन कार्यक्रम 10:30 बजे दिन में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार गोपाल जी की अध्यक्षता में हुई । कार्यक्रम में जिला पदाधिकारी सह उपाध्यक्ष वैभव चौधरी, प्रधान न्यायाधीश बलराम दुबे पुलिस अधीक्षक हिमांशु सचिव अभिमन्यु कुमार विधिज्ञ संघ सचिव कृष्ण मुरारी प्रसाद ने दीप प्रज्वलित कर किया। मौके पर जिला जज ने कहा वर्ष का प्रथम लोक अदालत के साथ-साथ आज अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस का भी मौका है इसलिए उन्होंने अधिक से अधिक वाद के निष्पादन की अपेक्षा जिले के सभी विभागीय अधिकारियों से जताई । खास तौर पर उन्होंने बैंक लोन एवं बिजली उपभोक्ताओं को राहत देने की बात कही । उन्होंने कहा यह एक ऐसा मंच है जहां दोनों पक्ष के चेहरे पर खुशी ...