भागलपुर, अप्रैल 26 -- सहरसा। एक संवाददाता पूर्णिया से सहरसा आने वाली डेमू पैसेंजर 75261 ट्रेन सुबह आधा घंटा की देरी से सहरसा पहुंची। यही ट्रेन नंबर बदलकर समस्तीपुर को जाती है जो देरी से आने के कारण देरी से गयी। इधर रिशिडयूल के कारण सहरसा से नयी दिल्ली जाने वाली वैशाली एक्सप्रेस भी शनिवारसुबह तीन घंटे की देरी से खुली।इसका खुलने का समय सुबह 6.45 बजे है जो सुबह 9.45 बजे सहरसा से खुली। ट्रेनों के देर एवं रिशिडयूल के कारण यात्री परेशान रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...