भागलपुर, दिसम्बर 23 -- सोनवर्षा राज एक संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय सहित क्षेत्र के विभिन्न पोस्ट आँफिस सहित अन्य संस्थानों में कार्यरत आधार सेंटरों पर स्थाई रूप से मूल्य तारिका नहीं लगे रहने से आमजनों से निर्धारित शुल्क से अधिक शुल्क लिया जा रहा है। प्रखंड मुख्यालय स्थित ई ब्लाँक में कार्यरत आधार सेंटर के संचालक ने भी स्थाई मूल्य तारिका आधार कार्ड केंद्र के बाहर न लगाकर पहली मंजिल पर शौचालय के बाहर चिपका दिया है। जिससे कार्य के एवज में कितनी राशि देनी है इसका पता नहीं चलता है।और सेंटर के संचालक के द्वारा मनमानी राशि की उगाही करता है।जबकि प्रखंड मुख्यालय में प्रतिदिन पदाधिकारियों का आना जाना लगा रहता है। जबकि अवैध वसुली की शिकायत लगातार मिलती रहती है। आधार सेंटर पर स्थाई रूप से मूल्य तारिका नहीं रहने के कारण आमजनों को अधिक राशि चुकानी पड़ती ...