भागलपुर, अगस्त 16 -- नवहट्टा । एक संवाददाता नगर पंचायत नवहट्टा स्थित बस स्टैंड निवासी अनिल कुमार महतों की आठ वर्षीय इकलौती बेटी की घर के नजदीक तालाब में डूबने से मौत हो गई। घर के नजदीक स्थित तालाब में सहपाठी संग नहाने के दौरान 08 वर्षीय राखी कुमारी गहरे पानी में चली गई। आस पास के लोगों द्वारा बचाने की कोशिश की गई लेकिन बच्ची को बचाने में कामयाब नहीं हो सके। ग्रामीणों के सहयोग से बच्ची को तालाब से निकाला गया लेकिन तब तक बच्ची की दुर्भाग्यपूर्ण मौत हो चुकी थी। थानाध्यक्ष ज्ञान रंजन कुमार के निर्देश पर बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...