भागलपुर, दिसम्बर 10 -- सहरसा। शहर के पूर्वी रेलवे कॉलोनी तरफ जाने वाली मार्ग में ढाला के समीप अवैध टेम्पो स्टैंड बना दिया गया है। टेम्पो स्टैंड के लिए जगह इंजीनियरिंग ऑफिस के सामने बने सर्कुलेटिंग एरिया में जगह आवंटित है। लेकिन, अवैध रूप से स्टैंड दूसरी जगह बना लिया गया है। रेलवे ढाला से मुड़ते सड़क पर और उसके किनारे अवैध रूप से काफी संख्या में टेम्पो लगाकर रखे जाने से राहगीरों व वाहन चालकों को आवागमन में परेशानी होती है। रेल यात्री और कर्मियों को आवागमन में दिक्कत होती है। राहगीर राजू कुमार, विवेकानंद ने अवैध रूप से संचालित अवैध टेम्पो स्टैंड को हटाकर सुगम आवाजाही बनाने की प्रशासन से मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...