भागलपुर, मई 31 -- सलखुआ। एक संवाददाता अभियान किताब दान के तहत ग्राम पंचायत अलानी में मुखिया संजू निषाद के द्वारा पंचायत पुस्तकालय का सामुदायिक भवन अलानी में उदघाटन किया गया। जदयू नेता चौधरी ललिकांत निषाद ने कहा कि पुस्तकालय बच्चे को जीवनी एवं संस्कार के साथ-साथ सच्चा साथी भी होता है। समारोह में मुखिया के द्वारा पंचायती राज विभाग सलखुआ के सभी कर्मी को उपस्थित होने को लेकर आग्रह किया। लेकिन सभी कर्मचारी अनुपस्थित दिखे। जिसको लेकर मुखिया ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि अलानी में कोई भी कर्मचारी पंचायत के काम में रुचि नहीं लेते हैं। जिसको लेकर जिला पंचायती राज पदाधिकारी को लिखित आवेदन देकर इससे अवगत करवाया जाएगा। मौके पर बीरबल यादव, संजय यादव, वार्ड सदस्य प्रतिनिधि सुशील चौधरी, संदीप कुमार, विवेक कुमार, जयकांत चौधरी, विशाल कुमार, छोटू कुमार...