भागलपुर, सितम्बर 6 -- सहरसा। हिन्दुस्तान संवाददाता शनिवार को सहरसा जिला मुख्यालय सहित ग्रामीण अंचलों में अनंत चतुर्दशी का पर्व बड़े ही हर्षोल्लास और धार्मिक वातावरण में मनाया गया। सुबह से ही श्रद्धालु व्रत-पूजन की तैयारियों में जुट गए थे। मंदिरों और घरों में अनंत भगवान की पूजा-अर्चना की गई। महिलाएं व पुरुष पारंपरिक वेशभूषा में पूरे श्रद्धा भाव से पूजा में शामिल हुए। जगह-जगह धार्मिक आयोजन और कथा श्रवण के कार्यक्रम हुए, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। समुद्र मंथन से जुड़ा व्रत पौराणिक मान्यताओं के अनुसार अनंत चतुर्दशी का पर्व क्षीर सागर और मंदार पर्वत से जुड़ा हुआ है। कहा जाता है कि इसी दिन समुद्र मंथन हुआ था और अमृत सहित चौदह रत्नों की प्राप्ति हुई थी। इस व्रत के माध्यम से भगवान विष्णु के अनंत रूप की आराधना की जाती है। श्रद...