भागलपुर, जुलाई 28 -- प्रशासन और वन विभाग की चुप्पी पर उठे सवाल, क्या दुकानदारी के लिए काटा गया पेड़! सहरसा, हमारे प्रतिनिधि। सदर अस्पताल के मुख्य द्वार के बगल ओर कोविड हॉस्पिटल के पीछे सड़क किनारे वर्षों से खड़ा एक विशाल और हरा-भरा पेड़ रविवार को काट दिया गया। यह पेड़ सहजन का बताया जा रहा है, जो न केवल स्थानीय लोगो को छांव और ताजगी देता था, बल्कि अस्पताल में आने-जाने वाले मरीजो और उसके परिजनों के लिए भी एक राहत का ठिकाना था। पेड़ की कटाई पर अस्पताल प्रशासन और वन विभाग की चुप्पी से लोगो के बीच कई सवाल खड़े हो रहे है। स्थानीय लोगो ने बताया कि पेड़ को बिना किसी सार्वजनिक सूचना के अचानक काट दिया गया। यह काम दिनदहाड़े हुआ और इसमें कई घंटे लगे, बावजूद इसके न तो वन विभाग की कोई निगरानी देखी गई और न ही अस्पताल प्रबंधन की ओर से कोई आपत्ति जताई गई।...