भागलपुर, फरवरी 22 -- महिषी । एक संवाददाता महिषी प्रखंड के राजनपुर वार्ड नंबर 12 में शुक्रवार की देर रात आग लग गई, जिसमें करीब आधा दर्जन दुकान व कोचिंग जलकर राख हो गया। इस घटना में करीब 5 लाख से अधिक की सम्पति जलकर राख हो गई। आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है, लेकिन लोगों द्वारा बिजली की शार्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जताई जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार इस अगलगी की घटना में मोहम्मद आरिफ अनवर के अचार मुरब्बा उत्पादन की दुकान, श्रीराम चौधरी के रेडिमेड कपड़ा की दुकान, रंजीत सिंह के खाद बीज की दुकान, संतोष चौधरी के बर्तन दुकान, गौतम भगत के किराना की दुकान सहित मोहम्मद सरफराज का मकतब कोचिंग जल गया। घटना की सूचना पर कर्मचारी विकास कुमार घटनास्थल पर पहुंचकर जांच कर रहे हैं। ग्रामीणों एवं दमकल के अथक प्रयास के बाद आग पर काबू पाया जा सका। ...