भागलपुर, फरवरी 3 -- सहरसा, नगर संवाददाता। सात साल से गायब संजना तांती मामले में हाइकोर्ट अगली सुनवाई सात फरवरी को सुनवाई करेगा।हाईकोर्ट ने इस मामले में पुलिस अधीक्षक, थाना प्रभारी, और सदर थाना कांड संख्या 43/2018 के जांच अधिकारी के साथ इस न्यायालय के समक्ष उपस्थित होकर यह स्पष्ट करने के लिए कहा है कि पीड़िता को बरामद करने के लिए क्या प्रयास किए गए।हाइकोर्ट ने कहा कि एफआईआर के अवलोकन से यह स्पष्ट होता है कि सूचक जो पीड़िता का पति है ने आरोप लगाया है कि उसकी पत्नी वर्ष 2018 में लापता हो गई थी। लेकिन आज तक उसे बरामद नहीं किया गया है और आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद आरोप पत्र प्रस्तुत किया गया है।इधर हाइकोर्ट के निर्देश पर सहरसा पुलिस मामले में लगातार विभिन्न पहलुओं पर छानबीन कर रही है। संजना तांती के पति गौरीशंकर के आवेदन पर पुलिस ने रिपोर्ट द...