भागलपुर, फरवरी 3 -- महिषी, एक संवाददाता। सोमवार को प्रखंड के विभिन्न गांवों में विद्या की देवी, वीणा पुस्तक धारणी मां सरस्ववती की पूजा भक्ति माहौल मेंं शुरू किया गया। वैदिक मन्त्रों के बीच हुए पूजा के बाद माता के जयकारों से वातावरण गुंजायमान होता रहा। प्रशासन के आदेश का सम्मान करते पूजा स्थलों में अन्य वर्षों की भांति इस वर्ष डीजे या अन्य अधिक आवाजों के यन्त्रों का उपयोग नहीं के बराबर देखने को मिल रहा है। पूजा स्थलों पर भक्तिमय गीत व गीतों की धुन गूंजती रही। पूजा को लेकर सभी गांव एवं टोलों के पूजा कमिटियों द्वारा पूजा स्थलों को आकर्षक तरीकों से सजाया गया है। इस अवसर पर प्रखंड के तेलहर, मैना, पस्तवार, महिसरहो, तेलवा सहित कई अन्य गांवों में पूजा के अवसर पर मेला भी आयोजित किया गया है। महिषी के कृष्णाघर, पाठक बंगला, पुबारी टोला एवं तारास्थान ...