भागलपुर, जुलाई 27 -- सिमरी बख्तियारपुर, निज संवाददाता। श्रावण मास की तीसरी सोमवारी पर बाबा मटेश्वर धाम कांठो में जलाभिषेक के लिए गंगाजल लेने जा रहे हजारों कांवरियों का जनसैलाब रविवार सुबह सिमरी बख्तियारपुर रेलवे स्टेशन पर उमड़ पड़ा। डाक बमों की भीड़ इतनी ज्यादा रही कि स्टेशन एवं ट्रेन की बोगी में पैर रखने तक की जगह नहीं रही।ट्रैक पर उतरे मट्टेश्वर भक्त, ट्रेन में चढ़ने को मची होड़: गंगाजल लेने मुंगेर के छर्रापट्टी जाने के लिए स्टेशन पर जुटे डाक बमों की भारी भीड़ ने ट्रेनों पर चढ़ने के लिए प्लेटफार्म की जगह रेलवे ट्रैक को ही रास्ता बना लिया। जैसे ही 75287 अप सहरसा-समस्तीपुर डेमू ट्रेन पहुंची, कांवरिये टूट पड़े। ट्रेन में लटकते, छतों पर बैठते डाक बम श्रद्धा और जुनून का अद्भुत संगम प्रस्तुत कर रहे थे। हालांकि यह है ट्रेन 34 मिनट सिमरी बख्तिय...