भागलपुर, जुलाई 31 -- सहरसा। पटना से सहरसा पहुंची राज्यरानी सुपरफास्ट एक्सप्रेस से प्रतिबंधित कफ सिरप के साथ दो युवकों को आरपीएफ ने धर दबोचा है। आरपीएफ इंस्पेक्टर धनंजय कुमार के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई है। प्रतिबंधित कफ सिरप लाने वालों पर आरपीएफ सिमरी बख्तियारपुर से ही निगरानी रख रही थी। सहरसा स्टेशन पर उतरते उसे धर दबोचा गया। गुरुवार को दोनों युवकों को खगड़िया न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...