किशनगंज, मई 6 -- सिमरी बख्तियारपुर, एक प्रतिनिधि। सिमरी बख्तियारपुर नगर परिषद के पुरानी बाजार के समीप तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक सवार पिता-पुत्री को ठोकर मार दिया। ठोकर लगने से बाइक सहित दोनों सवार सड़क पर गिर गए। जिससे पिता घायल हो गया। हालांकि बेटी को कुछ नहीं हुआ। स्थानीय लोग इलाज के लिए घायल के अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सक ने प्रारंभिक इलाज के बाद उसे सहरसा रेफर कर दिया। घायल व्यक्ति सौर बाजार थाना क्षेत्र के कचरा पंचायत के कढ़ैया भरना गांव निवासी श्याम सुंदर यादव 42 साल है। घायल की 10 वर्षीय बेटी जुली कुमारी ने बताया कि वह पिता के साथ सोनपुरा गांव से अपने पिता के साथ बाइक से घर कचरा जा रहे थे। जैसे ही पुरानी बाजार के समीप पहुंचा कि एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक को ठोकर मार दिया। जिससे पिता सड़क पर गिरा गया। इस घटना में इन...