किशनगंज, मई 6 -- सलखुआ, एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र में सोमवार देर रात्रि आयी तेज आंधी और बारिश ने तबाही मचायी। तेज आंधी व बारिश से कई गांव में फूस के घर धराशायी हो गया। वहीं कोसी बांध सितुआहा में अखलेश दास, कोसी बांध उटेशरा में अमित राम के फूस के घर का छप्पर उड़ गया। वहीं पुरानी बांध बहुअरवा में तेज आंधी की वजह से संतोष सिंह का फूस व चदरेनुमा घर गिरकर धाराशाही हो गया। जिससे पूरे परिवार किसी तरह रात गुजारने को विवस हुए। वहीं बिजली की व्यवस्था भी चरमरा गयी है। तेज आंधी से करीबन आधा दर्जन लोगों के फूस के घरों को भी क्षति पहुंची है। पुरानी बांध बहुअरवा वार्ड में बारिश के पानी से जगह-जगह जल जमाव की स्थिति उत्पन्न हो गयी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...