भागलपुर, जुलाई 18 -- पतरघट, एक संवाददाता। पस्तपार पुलिस ने गुरुवार रात गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए एक तस्कर को 66 बोतल कोडिनयुक्त कफ सिरप के साथ गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष अरमोद कुमार ने जानकारी दी कि रात्रि गश्ती के दौरान सहायक अवर निरीक्षक धर्मेन्द्र कुमार के नेतृत्व में पुलिस बल ने पामा वार्ड-09 निवासी विवेक कुमार उर्फ विक्की के घर छापेमारी की। जैसे ही पुलिस टीम उसके घर के समीप पहुंची, आरोपी प्लास्टिक के बोरे में रखी कोडिनयुक्त कफ सिरप की बोतले लेकर बाहर निकल रहा था। पुलिस वाहन देखते ही वह भागने का प्रयास करने लगा, लेकिन पुलिस ने घेराबंदी कर उसे मौके पर ही पकड़ लिया। पुलिस ने आरोपी के पास से 100 एमएल की कुल 66 बोतले कोडिनयुक्त कफ सिरप बरामद की है। तस्करी और नशीले पदार्थ अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को न्यायिक ह...