अररिया, फरवरी 18 -- सोनवर्षाराज, एक संवाददाता। स्थानीय थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर सोमवार की शाम अलग अलग जगहों से दो पिक अप वाहन के तहखाने से करीब 457 लीटर विदेशी शराब के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार किया। शराब तस्कर को क्षेत्र के चंडिका पेट्रोल पंप के समीप एन एच 107 और मनौरी चौक स्थित पुल के समीप से गिरफ्तार किया है। अवर थानाध्यक्ष आकंक्षा ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर क्षेत्र के अलग अलग जगहों से जिला सूचना इकाई के सहयोग से मैना स्थित पेट्रोल पंप व मनौरी पुल के समीप के समीप वाहन चेकिंग अभियान चला कर दो पिकअप वाहन बीआर 34 जीए 8531 व बीआर 10 जीए 6209 कि तलाशी लेने के क्रम में दोनों गाडियों के अंदर बने तहखाने से फ्रूटी शराब करीब 457 लीटर बरामद किया गया। शराब के साथ गिरफ्तार कारोबारी भागलपुर जिले के बिहपुर थाना क्षेत्र के तेलघी टोल...