अररिया, नवम्बर 18 -- सहरसा, नगर संवाददाता। कला संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार सरकार और जिला प्रशासन सहरसा के संयुक्त तत्वाधान में 28 एवं 29 नवम्बर, 2025 को सहरसा जिला प्रेक्षागृह में जिलास्तरीय युवा उत्सव-2025 का भव्य आयोजन किया जा रहा है। दो दिवसीय इस सांस्कृतिक महोत्सव का उद्देश्य जिले की स्थानीय कला, संस्कृति एवं युवा प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करना तथा उन्हें राज्यस्तरीय मंच तक पहुंचने का अवसर प्रदान करना है।युवा उत्सव का मुख्य लक्ष्य सहरसा जिले के कलाकारों की प्रतिभा को पहचान दिलाना और उन्हें आगे बढ़ने का अवसर उपलब्ध कराना है। इस प्रतियोगिता द्वारा चयनित प्रतिभागियों को राज्यस्तरीय युवा उत्सव में भाग लेने का मौका मिलेगा।पहले दिन 28 नवम्बर को लोक गायन (समूह लोक गायन), कविता लेखन, कहानी लेखन विधाओं की प्रतियोगिता आयोजित करवाई जाएगी। 29 न...