भागलपुर, सितम्बर 18 -- सलखुआ, एक संवाददाता। प्रखंड सहित ग्रामीण क्षेत्रों में धूमधाम से विश्वकर्मा पूजा मनाया गया। वहीं विश्वकर्मा पूजा के शुभ अवसर पर बुधवार को बहुअरवा - बनगामा गांव में 251 कुंवारी कन्याओं द्वारा भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गयी। कलश शोभायात्रा के दौरान जय जय श्री राम के उदघोष से वातावरण गुंजायमान - भक्तिमय बना रहा। जलभोजी कर विभिन्न रास्ते का भ्रमण करते कलश शोभायात्रा यज्ञ स्थल पहुंची जहां कन्याओं ने मंदिर की परिक्रमा करते कलश स्थापित किया। मेला कमिटी के अध्यक्ष भवेश कुमार ने बताया कि रात्रि से दो दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा। मौके पर अध्यक्ष भवेश कुमार, कोषाध्यक्ष रोशन कुमार सिंह, सचिव विनोद बढ़ई, उपकोषाध्यक्ष गोविन्द पोद्दार, धीरेंद्र पोद्दार, गणेश पोद्दार, चमरू सिंह, शिक्षक भुवनेश्वर सिंह, पूर्व सरपंच जितेन्द्र यादव...