भागलपुर, जून 26 -- सिमरी बख्तियारपुर। पंचायत शिक्षक से विशिष्ट शिक्षक बने श्याम प्रसाद को 18 वर्षों के लंबे इंतजार के बाद सरकार की तबादला नीति का लाभ मिला। उनका स्थानांतरण मधुबनी जिले में किया गया, जो उनका गृह जिला भी है। वर्तमान में वे नगर परिषद क्षेत्र के मध्य विद्यालय समस्तीपुर हिंदी में कार्यरत थे। तबादले की सूचना मिलते ही शिक्षक व स्थानीय लोग भावुक हो उठे। बुधवार को विद्यालय परिसर में भव्य विदाई समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें आसपास के विद्यालयों के शिक्षक एवं स्थानीय लोग भी शामिल हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाचार्य महेश भगत एवं एचएम विनोद कुमार ने की। परंपरा के अनुसार उन्हें मिथिला की सांस्कृतिक पहचान पाग व चादर से सम्मानित किया गया। विद्यालय के बच्चों और शिक्षकों ने उन्हें उपहार देकर भावभीनी विदाई दी। कार्यक्रम मे...