भागलपुर, जून 9 -- सहरसा, नगर संवाददाता। महिला संवाद कार्यक्रम न केवल महिलाओं की समस्याओं को समझने का माध्यम बन रहे हैं, बल्कि उनके समाधान के लिए कारगर कदम भी उठाए जा रहे हैं । सत्तरकटैया प्रखंड के बारा पंचायत की रहने वाली रानी देवी ने क्रांति जीविका महिला ग्राम संगठन द्वारा आयोजित महिला संवाद कार्यक्रम में अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि जीविका के स्वयं सहायता समूह से जुड़कर अपना उद्योग शुरू किया है। जिससे आत्मनिर्भर बन सकी हूं । सरकार की योजनाओं से आगे बढ़ने का मार्ग मिल रहा है ।जिले के विभिन्न प्रखंडों में आज भी 24 स्थानों पर महिला संवाद कार्यक्रम आयोजित किए गए । अब तक 1243 स्थानों पर कार्यक्रमों का आयोजन सफलतापूर्वक किया जा चुका है । जिसमें 3. 10 लाख से अधिक महिलाओं ने हिस्सा लिया है । प्रत्येक दिन लगभग 6 हजार से अधिक महिलाएं संवाद क...