भागलपुर, जुलाई 17 -- सौरबाजर, संवाद सूत्र। बैजनाथपुर सोनवर्षा मुख्य मार्ग सौरबाजर थाना चौक के समीप पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक बेलेनो कार से 1130 बोतल प्रतिबंधित कफ सिरप, दो मोबाइल के साथ दो युवक को गिरफ्तार किया। थानाध्यक्ष अजय कुमार पासवान ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि एक कार मे दो युवक भारी मात्रा मे नशीला कफ सिरप लेकर सौरबाजर की ओर जा रहा है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए वाहन चैकिंग कर बीआर 34 वी 8055 की तलाशी लेने के क्रम में 1130 बोतल प्रतिबंधित नशीली कफ सिरप एवं दो मोबाइल के साथ संत नगर सहरसा निवासी संतोष कुमार एवं नयाबाजार निवासी संजय कुमार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...