भागलपुर, अगस्त 6 -- सहरसा,नगर संवाददाता। सदर थाना क्षेत्र के नरियार नहर समीप बुधवार को सुबह तेज रफ्तार हाइवा ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार मजदूर जख्मी हो गया। जिसे आनन-फानन में रिफ्यूजी कालोनी स्थिति निजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया है। बिहरा थाना क्षेत्र के वार्ड छह निवासी सचिन कुमार हाइवा की चपेट में आने से बुरी तरह जख्मी हो गए। जख्मी टाइल्स लगाने का काम करता है। जो कुमोद राय के साथ काम करने के लिए जा रहा था। बाइक कुमोद राय चला रहा था। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने गाड़ी सहित चालक को पकड़ लिया। स्थानीय लोगों की मदद से चालक ने जख्मी को इलाज के लिए निजी क्लिनिक में भर्ती कराया। जहा जख्मी का इलाज चल रहा है। ट्रक पीड़ित मजदूर के दाएं बांह पर चढ़ा दिया। जिसके कारण हाथ बुरी तरह टूट गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट स...