भागलपुर, जुलाई 17 -- सत्तर कटैया। एक संवाददाता। प्रखण्ड क्षेत्र में बुधवार को हुई हल्की सी बारिश के बाद जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया। बारिश के बाद विभिन्न पंचायत के टोले मोहल्ले में जलजमाव से टापूनुमा दृश्य उत्पन्न हो गया है। सड़क पर जलजमाव के कारण लोगों को आवाजाही करने में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। हल्की सी बारिश के बाद ही गांव की गलियों का जब अभी ये हाल है तो आनेवाले बारिश के बाद इस सड़कों की क्या दशा होगी यह एक चिन्ता का विषय आमलोगों के लिये है। सड़क पर जलजमाव के कारण सबसे अधिक समस्या छोटे छोटे बच्चों को विद्यालय जाने में हुई है। स्थानीय लोगों ने बताया कि यदि सड़क के किनारे नाले बने रहते तो आज इस तरह की नारकीय हाल हल्की सी बारिश के बाद नहीं होती।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...