लखीसराय, जून 19 -- सिमरी बख्तियारपुर, एक संवाददाता। बनमा ईटहरी प्रखंड क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों की सड़कों पर चलना इन दिनों मुश्किल हो गया है। अधिकांश सड़कों पर सड़क के दोनों तरफ किनारे में ठठेरा की ढेर जमा कर देने से दुर्धटनाएं की आशंका बनी रहती है। इसके अलावा सड़क पर बढ़ा चढ़ा कर ठठेरा जमा कर देने से सड़क सिकुड़ सी गई है। जिससे आवाजाही करने में राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। प्रखंड के बनमा चौक से जमालनगर की ओर जाने वाली सड़क, बादशाहनगर से सहुरिया गांव की ओर जाने वाली सड़क, अम्बाडीह से लालपुर, लालपुर से तरहा, लालपुर से प्रियनगर सहित ग्रामीण इलाकों की अन्य सड़क मार्ग पर आवाजाही करना लोगों को मुश्किल हो रहा है। प्रशासनिक अधिकारियों के उदासीनता के कारण ठठेरा जमा करने वाले लोगों का मनोबल बढ़ता ही जाता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृत...