अररिया, मई 9 -- महिषी एक संवाददाता । स्कूल भवन में कमरा कम रहने के कारण भेलाही पंचायत के मल्लाह टोला भागवतपुर के एनपीएस में बच्चों को पठन पाठन की भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। स्कूल में पढ़ने के लिए कमरा तो है, लेकिन छात्रों के अनुपात में कमरों की संख्या कम है। सूत्रों के अनुसार इस स्कूल में करीब 372 बच्चे नामांकित है, जिसमें करीब 270 बच्चे नियमित स्कूल आते हैं। बच्चों को पढ़ाने के लिए स्कूल में हेडमास्टर सहित 8 शिक्षक पदस्थापित हैं। स्कूल को आवश्यकता के अनुरूप जमीन भी उपलब्ध है। जमीन रहने के बाबजूद भी यहां सरकार का गुणवत्तापूर्ण शिक्षा व्यवस्था कमी देखने को मिलती है। स्कूल के तीन कमरों में वर्ग एक से वर्ग पांच तक के बच्चों को बैठाकर किसी तरह पढ़ाया जाता है। कमरों की कमी के कारण एक ही कमरे में दो वर्ग के बच्चों को बैठाकर पढ़ाई जाती है। ...