सुपौल, जुलाई 29 -- सिमरी बख्तियारपुर, निज संवाददाता। श्रावण मास की तीसरी सोमवारी के पावन अवसर पर सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड के कांठो पंचायत स्थित प्रसिद्ध बाबा मटेश्वरधाम में भव्य श्रृंगार पूजन का आयोजन श्रद्धा और आस्था के साथ संपन्न हुआ। इस आध्यात्मिक आयोजन में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। भक्तों का उत्साह देखते ही बन रहा था, मानो पूरा क्षेत्र 'हर-हर महादेव के जयघोष से गुंजायमान हो उठा हो। पूजन कार्यक्रम का शंकरपुर निवासी मिलन सिंह ने मुख्य यजमान के रूप में किया, जबकि पूजा-पाठ एवं विधिवत अनुष्ठान मंदिर के पंडा मंडली के सानिध्य में संपन्न हुए। आयोजन में भाग लेने के लिए हजारों श्रद्धालु दूर-दराज से पहुंचे और बाबा का दर्शन-पूजन कर पुण्य लाभ अर्जित किया। सहरसा: वाणेश्वर शिवलिंग का हुआ आकर्षक श्रृंगार कहरा। सावन माह के तीसरे सोमवारी के शाम द...