भागलपुर, जून 20 -- सलखुआ, संवाद सूत्र। कोसी तटबंध के अंदर फरकिया दियारा के चिरैया थाना अंतर्गत बीते तीन जून को साम्हरखुर्द गांव में सेवानिवृत शिक्षक सह पूर्व पंचायत समिति सदस्य विजय सिंह को बेखौफ अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दिया था। जिसमें मृतक के पत्नी शिक्षिका नीलम कुमारी ने चिरैया थाना को लिखित आवेदन देते हुए कुल आठ लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई थी। दर्ज प्राथमिकी के आलोक में पुलिस ने अनुसंधान करना शुरू कर दिया था। जिसमें पुलिस ने हत्या से जुड़े साक्ष्य जुटाने में लग गए। चिरैया पुलिस ने इस केस की उद्भेदन के लिए तकनीकी एवं सहायक रूप से मदद ले रहे हैं। जिसमें हत्या से जुड़े लाइनर की भूमिका निभा रहे गांव के ही एक व्यक्ति को पुलिस ने बुधवार की रात दर दबोच लिया। जिसमें पूछताछ के दौरान शिक्षक की हत्या करने और करवाने वाले तक की ना...