अररिया, नवम्बर 18 -- कहरा, एक संवाददाता महिडरा घाट स्थित सुलिस गेट से पुरब मुख्य चैनल में करीब एक किलोमीटर की लम्बाई में जल कुम्भी की भरमार रहने से जल की निकासी वाधित होकर रह गया है। धेमरा नदी के पूरब स्थित बनगांव, मुरली बसंतपुर, बलहा पट्टी, बसुदेबा, रजौरा, चैनपुर बहियार में धेमरा नदी के पानी जाने से रोकने के लिए वर्ष 07 में महिडगरा घाट में यहां लघु सिंचाई विभाग द्वारा सुलिस गेट बनवाया गया था। चीना पुल के रास्ते उतर दिशा अन्य प्रखण्ड क्षेत्र से आए पानी इसी सुलिस गेट के रास्ते धेमरा नदी में जाती है। अभी धेमरा नदी के पुरब स्थित बहियार में काफी जल जमाव के कारण खरीफ धान की कटनी एवं रबी फसल की खेतीवाड़ी वाधित है। बहियार में काफी जल जमाव रहने के बावजूद भी सुलिस गेट के पुरब चैनल में जल कुम्भी के ठूंसकर भरे रहने के कारण जल निकासी बाधित हो रहा है। ...