भागलपुर, जुलाई 11 -- सहरसा, नगर संवाददाता। सदर थाना क्षेत्र के न्यु कालोनी स्थित घनी आबादी के बीच एक सुनसान घर में चोरों ने लाखों के जेवरात सहित लाखों रुपये चोरी की बड़ी घटना को अंजाम दिया ।पीड़ित चंचल कुमार सिंह गुरुवार की दोपहर पत्नी के इलाज के लिए पटना गए थे। इसी दौरान चोरों ने गुरुवार की देर रात सुनसान घर को निशाना बनाते हुए बड़ी चोरी की घटना को अंजाम दिया ।चोरी की घटना की जानकारी मिलने पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन किया ।डाग स्क्वाड टीम को भी छानबीन के लिए भेजा गया। मामले की जानकारी मिलने पर पीड़ित परिवार पटना से शुक्रवार की दोपहर घर पहुंचे। चोरी की घटना एक हीं कमरे में गोदरेज आदि तोड कर किया। पीड़ित ने बताया कि पत्नी का इलाज कराने पटना गए थे। शुक्रवार को चोरी होने की जानकारी मिली तो वापस लौट आए। उन्होंने बताया कि काफी रूपय...