भागलपुर, सितम्बर 29 -- सहरसा, नगर संवाददाता। शहर के सुनसान घरों में चोरी की घटना लगातार हो रही है। रात हीं नहीं दिनदहाड़े कुछ समय का मौका मिलते हीं चोर घरों में घुसकर जेवरात और रूपया पर हाथ साफ कर रहे हैं। शहर में हो रही चोरी की घटना को लेकर लोगों मे दहशत का माहौल बना हुआ है। लोग असुरक्षित महसुस कर रहे हैं। परेशान लोगों ने पुलिस प्रशासन से बढ़ती चोरी की घटना को लेकर चोर गिरोह के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।गुरुवार को शहर के आजाद चौक स्थित शिक्षिका अर्पणा शरण के सुनसान घर में दिनदहाड़े करीब 16 लाख रुपये के जेवरात चोरी कर लिया। शहर में बढ़ रही चोरी की घटना पर नियंत्रण पुलिस के लिए चुनौती बन गई है। जिसको लेकर पुलिस लगातार संदिग्धों के खिलाफ कार्रवाई करने में जुटी हुई है। बीते सात सितंबर को सदर थाना क्षेत्र के गौतम नगर गंगजला वार्ड 15 स...