भागलपुर, सितम्बर 15 -- सहरसा। सोनवर्षाराज प्रखंड के शाहपुर बाजार में किसान सम्मान निधि योजना की राशि आना बंद होने पर सीएससी सेंटर संचालक के परिवार के साथ मारपीट की गयी। पीड़ित सीएससी संचालक शाहपुर गांव निवासी चंद्रमोहन प्रसाद गुप्ता ने सोनवर्षा राज थाना में आवेदन देकर उक्त गांव के ही सौदागर साह, ममता देवी, मनिष कुमार व गुडिया कुमारी पर मारपीट कर गंभीर रूप से जख्मी करने का आरोप लगाया है। दिए गए आवेदन के अनुसार तीन वर्ष पहले पडोसी ममता देवी पति सौदागर साह का किसान सम्मान निधि योजना के लिए आँन लाइन आवेदन किया था।जिसमें उसे योजना का लाभ मिल रहा था।जिसके बाद उसका राशि बंद हो जाने पर दुकान पर पहुंच कर झगडने लगा। बचाने के दौरान उमेश गुप्ता, मंजू देवी,राहुल कुमार व सेजल कुमारी जख्मी हो गया। जिसका इलाज सीएचसी सोनवर्षा राज में कराया गया। घटना के बा...