सुपौल, मई 27 -- सहरसा: सिहौल में हुये लड़की की मौत के मामले में छानबीन शुरू सत्तर कटैया। एक संवाददाता। सिहौल पंचायत के वार्ड नं 8 में एक लड़की की संदिग्ध हालात में मौत के मामले में बिहरा थाना पुलिस ने जांच शुरू की। बिहरा थानाध्यक्ष इंसपेक्टर संतोष कुमार निराला ने बताया कि लाश को पोस्टमार्टम के बाद परिवार के लोगों को सौंप दिया गया है और इस मामले में थाना में एक यूडी केस दर्ज किया गया है। लड़की की संदिग्ध अवस्था में हुई मौत के बारे में पुछने पर थानाध्यक्ष ने बताया कि परिवार की ओर से किसी पर अभी तक कोई आरोप नहीं लगाया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की घटना के सही कारणों का पता चल पायेगा। थानाध्यक्ष ने बताया कि प्रथमदृष्टया यह मामला नशीली दवा खाकर आत्महत्या का लगता है। पुलिस हर बिन्दु को ध्यान में रखकर जांच कर रही है। मालूम हो कि ...