भागलपुर, अगस्त 13 -- सिमरी बख्तियारपुर, निज संवाददाता। सिमरी बख्तियारपुर के प्रसिद्ध मट्टेश्वर धाम कांठो मंदिर परिसर स्थित बजरंगबली मंदिर में मंगलवार की रात श्रद्धा और भक्ति से ओत-प्रोत माहौल में विशेष पूजा, आरती एवं भजन संध्या का आयोजन किया गया। यह आयोजन नीम करौली बाबा के तत्वावधान में हुआ, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लेकर अपनी श्रद्धा अर्पित की।पूजनोत्सव की शुरुआत बाबा मट्टेश्वर के दरबार में मंदिर के पंडा की अगुवाई में हुई। इस दौरान पूर्व विधायक सह न्यास समिति अध्यक्ष डॉ. अरुण कुमार एवं उनकी धर्मपत्नी पुष्पलता यादव ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच बाबा का श्रृंगार पूजन किया। इसके पश्चात बजरंगबली मंदिर में नीम करौली बाबा के परम शिष्य पंडित शिवम् झा के नेतृत्व में विधिवत पूजा-अर्चना संपन्न हुई। भजन संध्या में आमंत्रित गायक-गायिकाओं ने एक...