भागलपुर, सितम्बर 18 -- सिमरी बख्तियारपुर, निज संवाददाता। सिमरी बख्तियारपुर नगर परिषद क्षेत्र सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों में आदि शिल्पी भगवान विश्वकर्मा की पूजा अर्चना बुधवार को पूरे श्रद्धा और हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुई। पूजा के अवसर पर नगर के विभिन्न सरकारी एवं गैर सरकारी प्रतिष्ठानों, वर्कशॉप, मिल, उद्योगिक इकाइयों और इलेक्ट्रिक सब स्टेशनों में भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा स्थापित कर विधिवत रूप से पूजन किया गया। इस पावन अवसर पर कर्मचारियों, कारीगरों, व्यवसायियों और आम श्रद्धालुओं ने पूजा में भाग लिया। पूजा स्थल को फूल-मालाओं, रंग-बिरंगी झालरों और धार्मिक झंडियों से सजाया गया। श्रद्धालुओं द्वारा मंत्रोच्चार एवं धार्मिक गीतों के साथ विधिवत पूजा की गई। पूजन के पश्चात प्रसाद का वितरण कर श्रद्धालुओं के बीच भाईचारे का संदेश भी दिया गया।नगर...