भागलपुर, सितम्बर 10 -- सिमरी बख्तियारपुर, निज संवाददाता। सिमरी बख्तियारपुर नगर परिषद क्षेत्र के मुख्य बाजार स्थित बड़ी दुर्गा स्थान परिसर में आगामी दुर्गापूजा की भव्य तैयारियों को लेकर मंगलवार की रात मेला कमिटी की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता मेला कमिटी के अध्यक्ष संजय मोदी ने की। बैठक में उपस्थित सदस्यों ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि इस बार दुर्गापूजा को और अधिक धूमधाम व भव्य तरीके से मनाया जाएगा। पूजा पंडाल की सजावट आकर्षक होगी और प्रतिमा का सजावट भी विशेष रूप से किया जाएगा, ताकि श्रद्धालुओं को अद्भुत अनुभव मिल सके। पूजा-अर्चना पूर्णत: वैदिक रीति-रिवाजों के अनुसार योग्य व विद्वान पुरोहितों के मार्गदर्शन में संपन्न होगी। समिति ने यह भी तय किया कि पूजा पंडाल व मंदिर परिसर की साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था और सुरक्षा की विशेष व्यवस्था...